फाइनल में भिड़ेंगे बीसीएस और गुजरात

फाइनल में भिड़ेंगे बीसीएस और गुजरात
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। नगर के रेलवे स्टेडियम में चल रही टेनिस बॉल आठ विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीसीएस मनोज डेयरी व लाइफ मेंस वियर गुजरात के बीच खेला जाएगा। यह मैच 3 फरवरी को होगा। इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। मैच काफी रोमांचक रहे, जिन्हे देखने के लिए खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ा। पहला सेमीफाइनल मैच विजेता अशोकनगर व लाइफ मेंस वेयर गुजरात के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ मेंस वेयर गुजरात ने निर्धारित 10 ओवरों में 132 रन 4 विकेट खोकर बनाए। जवाब में विजेता अशोकनगर क्लब 90 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह लाइफ मेंस वियर गुजरात ने 42 रनों से मैच जीत लिया। मैच में विलाल राजपूत ने लाइफ मेंस वियर गुजरात की ओर से 19 बॉलों पर 50 रनों की पारी खेली एवं गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

झांसी 4 विकेट से जीती

दूसरा सेमीफाइनल बीसीएस राहुल इलेवन गुना व बीसीएस मनोज डेयरी बीना झांसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राहुल इलेवन गुना ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीएस मनोज डेयरी बीना झांसी ने 4 विकेट खोकर 96 रन बनाकर मैच जीता और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में बीसीएस मनोज डेयरी बीना झांसी की ओर से अल्फेज मंडलोयी ने 23 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच में बतौर मुख्य अतिथि रेलवे भोपाल मंडल के डिवीजनल इंजीनियर ऋषि कुमार यादव तथा एडीईएन केके निगम मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका सुमित सक्सेना, लक्ष्मण भंडारी, राम रघुवंशी, ने निभाई

Next Story