देवास के मजदूरों ने गुना में रैली निकालकर सौपा श्रम मंत्री को ज्ञापन

X
By - Swadesh Digital |13 Jan 2019 8:31 PM IST
Reading Time: -निज प्रतिनिधि-
गुना। देवास के भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने रविवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रम मंत्री को ज्ञापन सौपकर मांगें पूरी करवाने की मांग की। जानकारी मुताबिक भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के तत्वावधान में कर्मचारियों ने रविवार को गुना पहुंचकर क्षेत्रीय यूनियन नेताओं के सहयोग से श्रम मंत्री को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कंपनी द्वारा मजदूरों की ग्रेडिंग न करने, मजदूरी न बढ़ाने, न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देने की बात कही गई।इसके साथ ही हड़ताल पर जाने वाले 200 में से 73 श्रमिकों को बिना कोई कारण बताए निकाल देने पर भी रोष जताया गया। इससे पहले एक रैली अग्रवाल धर्मशाला से शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई।
Next Story
