निमिष का हुआ तबादला, राहुल लोढ़ा को मिली गुना की कमान

X
By - Swadesh Digital |11 Jan 2019 9:06 PM IST
Reading Time: -निज प्रतिनिधि-
गुना। पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल का तबादला हो गया है। निमिष को सेनानी 7वी वाहिनी बीसभंल भोपाल भेजा गया है। उनके स्थान पर राहुल कुमार लोढ़ा को गुना की कमान सौपी गई है। राहुल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है। राहुल अब तक एसपी भोपाल दक्षिण में पदस्थ थे।
Next Story
