सिलसिलेवार चोरियों की वारदात एवं लूट की घटना के बाद अब दिनदहाड़े युवक पर चलाई गोली

-निज प्रतिनिधि-

गुना। सिलसिलेवार चोरियों की वारदात एवं लूट की घटना के बाद बुधवार को दिनदहाड़े युवक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया। घटना पुरानी रंजिश पर पुरानी गल्ला मंडी में सामने आई है, जिसमें ईश्वर की कृपा से युवक बाल-बाल बच गया है। हालांकि इस एक और घटना ने जिले में बुलंद होते बदमाशों के हौसले को प्रमाणित किया है। अगर ऐसा नहीं होता तो पिछले चार दिन में पांच चोरी, एक लूट और एक जानलेवा हमले की घटना प्रकाश में नहीं आई होती। बढ़ती आपराधिक वारदातों से जहां आमजन खौफजदा है तो पुलिस महकमें में भी चिंता बढ़ गई है। एसपी निमिष अग्रवाल ने इसको लेकर अधिनस्थों की क्लास लगानी शुरु कर दी है।

दोस्त के मिलने आया हुआ था युवक

बताया जाता है कि हल्के जाट अपने दोस्त से मिलने राधा कॉलोनी में आया हुआ था। इस दौरान वह किसी काम से पुरानी गल्ला मंडी गया। जहां से वह पैदल निकल रहा था, इसी दौरान मोटरसाइकल पर तीन-चार की संख्या में बदमाश आए और हल्के का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आसपास से निकल रहे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक बदमाश ने अपनी जेब से कट्टा निकालकर युवक को निशाने पर लेकर गोली दाग दी। इस दौरान बदमाश के साथी ने घबराहट में उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे कट्टे का रुख आसमान की ओर हो गया और युवक बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज के साथ ही मंडी में खलबली मच गई। कुछ लोग भागने लगे तो कुछ ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया। इसके चलते बदमाश मौके पर कट्टा छोड़कर भाग गए।

पूर्व से चला आ रहा है विवाद

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरु की। युवक ने पुलिस को बताया कि उस पर जानलेवा हमला पुरानी रंजिश पर किया गया है। बदमाशों से उसका पूर्व का विवाद चला आ रहा है। युवक ने बदमाशों की शिनाख्त भी की है।

चोर और लुटेरों का नहीं लगा कोई सुराग

गौरतलब है कि नए साल में जिले में आपराधिक वारदातें अचानक बढ़ गईं है। 5-6 जनवरी की दरम्यिानी रात शहर में तीन स्थानों पर चोरी की वारदातें सामने आईं थीं। जिनमें कर्नलगंज स्थित एक घर से लाखों का माल बटोरा गया तो बजरंगगढ़ स्थित एक कंगन स्टोर पर धावा बोलकर चोर 2 लाख रुपए नगद ले उड़े। इसके साथ ही ऐवन कॉलोनी में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही कुंभराज में भी दिनदहाड़े एक घर में चोरी हुई थी। इसके बाद 7-8 जनवरी की रात एक टेंट हाउस को चोरों ने अपना निशाना बनाया तो खेजरा रोड पर दो युवकों को कट्टे की नोंक पर लूटा गया। इन सभी वारदातों में पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है, जबकि कंगन स्टोर के बदमाश चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है, किन्तु सुराग नहीं मिला है।

Next Story