शुरु हुआ मेगा ब्लॉक, बढ़ी परेशानी

शुरु हुआ मेगा ब्लॉक, बढ़ी परेशानी
X

-निज प्रतिनिधि-

तीन दिन रद्द रहेंगी चार ट्रेन, यात्री वाहनों पर बढ़ेगा दबाव

गुना। गुना-बीना के बीच रेलवे लाइन पर हर सप्ताह लगने वाला मेगा ब्लॉक शुक्रवार से शुरु हो गया है। इस मेगा ब्लॉक से चार ट्रेनें रदद हो रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले दिन शुक्रवार को ही इसके मद्देनजर यात्रियों को परेशान होते देखा गया। मेगा ब्लॉक 3 फरवरी तक यानि एक माह रहने वाला है और इसके चलते आगामी दिनों में यात्रियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ेगी। ट्रेन रद्द रहने से यात्री वाहनों पर भी दबाव बढ़ेगा।

यह ट्रेन हुईं रद्द

भोपाल रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह तक हर सप्ताह रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को बीना-गुना रेलमार्ग पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन नंबर 51608 गुना-बीना पैसेंजर और 51609 बीना-गुना पैसेंजर इन तीन दिनों में निरस्त रहेगी। इसी तरह इन दिनों में ट्रेन नंबर 51884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर और 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर गुना-बीना-गुना स्टेशनों के बीच निरस्त रहेगी। रेलवे ने इस आशय की सूचना सार्वजनिक कर दी है।

दिन में ट्रेनों का टोटा

मेगा ब्लॉक के चलते जो चार ट्रेनें रद्द की गईं है, वह सभी दिन के समय चलती है। ऐसी स्थिति में दिन के समय यात्रियों के लिए तीन दिन ट्रेनों का टोटा झेलना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीते दो माह से कटनी-बीना ट्रैक और गुना-बीना ट्रैक पर काम चलने की वजह से लगातार गुना-बीना पैसेंजर को रद्द किया जा रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुरु हुई यात्रियों की परेशानी

दिन के समय चलने वाली चार ट्रेनों के एक साथ रद्द होने के कारण यात्रियों की परेशानी शुरु हो गई। चूंकि शुक्रवार को पहला दिन रहा, इसलिए यह परेशानी अधिक विकराल रुप मे सामने नहीं आई, किन्तु आगामी दिनों में समस्या गंभीर रुप ले सकती है। खासकर गुना से बीना की ओर यात्रा करने वाले यात्री अधिक परेशान होंगे। कारण गुना से सीधे बीना तक यात्री वाहन भी नहीं चलते है, वहीं जो ट्रेन शेष बचती है वह रात में चलतीं है। इसके साथ ही जो यात्री वाहन गुना, मुंगावली, अ शोकनगर, चंदेरी के लिए चलते है, वह पहले ही यात्रियो ंसे ठसाठस भरे चलते है। तीन दिन ट्रेन बंद रहने से इन वाहनों पर बोझ और बढ़ेगा।

लेटलतीफ भी चलेंगी ट्रेन

सामान्य तौर पर यह परेशानी रद्द चार ट्रेनों की दिखती है, किन्तु जब मेगा ब्लॉक लगेगा तो अन्य ट्रेनें भी इससे प्रभावित होंगी। हांलाकि इन ट्रेनों को रद्द नहीं दिया गया है, किन्तु ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों के लेटलतीफ चलने की आशंका बन रही है।

Next Story