कैन्ट टीआई के खिलाफ लामबंद हुआ बजरंगदल

गुना। कैन्ट टीआई उमेश मिश्रा के खिलाफ गुरुवार को बजरंगदल लामबंद हो गया। इस दौरान एक वाहन रैली निकालकर एसपी निमिष अग्रवाल को ज्ञापन सौपा गया। मामला भाजयुमो कार्यकर्ता नीतेश तिवारी एवं बजरंगदल कार्यकर्ता बंटी जाट की गिरफ्तारी से जुड़ा है। जिसमें टीआई पर तानाशाही का आरोप लगात हुए उनके निलंबन की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि रशीद कॉलोनी निवासी विष्णु प्रताप शर्मा की शिकायत कैन्ट थाने में नहीं लिखी जा रही थी, इसकी सूचना मिलने पर नीतेश तिवारी और बंटी जाट गत दिवस कैन्ट थाने पहुँचे थे। यहां टीआई द्वारा शिकायत तो दर्ज की ही नहीं गई, उलटे दोनों कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई। साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इस दौरान टीआई के नशे में होने की बात भी ज्ञापन में कही गई है। ज्ञापन के मुताबिक दोनों कार्यकर्ताओं पर घटना और कायमी 1 जनवरी की बताई गई है, जबकि इस दिन कोई थाने गया ही नहीं था। इससे पहले विभिन्न मार्गो से रैली निकालकर भी बजरंगदल ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथ में टीआई का निलंबन, टीआई की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
