24 महिलाओं को मिले गैस

X
By - Swadesh Digital |2 Jan 2019 8:16 PM IST
Reading Time: गुना। सूचना सेवा गुना (डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन) की सूचना प्रन्योयर ने ग्राम पंचायत व ग्राम गडा की 24 महिलाओ को दिल्बाये गैस चूले कैम्प के माध्यम से दिलवाये गये सूचना प्रन्योयर कु.मालती कुशवाह जो की ग्राम गडा में सूचना सेवा का पंचायत स्तर का अपना सूचना सेवा केंद्र संचालित करती है और ग्रामीणों कोसरकारी योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करती है जव मेरा एप के द्वारा ग्राम का सर्वे किया गया तो पता चला कीअन्य पिछड़ा वर्ग की 52 महिलाओ को अभी तक उज्बला योजना के तहत गैस नहीं मिले है तो सूचना साथी ने उक्त जानकारी गुना स्तिथ गैस एजन्सी को दी औरचर्चा उपरांत महिलाओ के दस्तावेज एकत्रित कर एजन्सीके सहयोग से ऑनलाईन किये तदुपरांत आज 24 महिलाओ को योजना अंतर्गत निशुल्क गैस वितरण किये गये।
Next Story
