Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > मप्र विधानसभा : अशोकनगर विधायक सहित 11 निर्वाचित विधायकों को मिली उच्च न्यायालय में चुनौती

मप्र विधानसभा : अशोकनगर विधायक सहित 11 निर्वाचित विधायकों को मिली उच्च न्यायालय में चुनौती

मप्र विधानसभा : अशोकनगर विधायक सहित 11 निर्वाचित विधायकों को मिली उच्च न्यायालय में चुनौती
X

अशोकनगर। अशोकनगर विधायक सहित प्रदेश के 11 निर्वाचित विधायकों के निर्वाचन को हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। अब इनके भाग्य का फैसला उच्च न्यायालय के निर्णय पर टिका हुआ है।

अशोकनगर के पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी ने विधायक जजपाल सिंह के निर्वाचन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। जिसमें पूर्व विधायक द्वारा जजपाल सिंह के अलग-अलग चुनावों में अलग-अलग सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जातियों से चुनाव लडऩे एवं उनके ऊपर लगे आपराधिक प्रकरण को छुपाने का मुख्य आधार माना गया है। गत 24 जनवरी को पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में दी गई चुनौती में रिटर्निंग अधिकारी नीलेश मिश्रा सहित सभी 10 प्रत्याशियों को भी पार्टी बनाया गया है।

इसी प्रकार अशोकनगर के अलावा जिन विधायकों को चुनौती दी गई है, उनमें भोपाल मध्य से पराजित प्रत्याशी शमशुल हसन ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, भोपाल हुजूर से देवेन्द्र दांगी ने विधायक रामेश्वर शर्मा, उदयपुर से पूर्व विधायक रामकिशन पटेल विधायक देवेन्द्र सिंह, सतना से पराजित प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह ने विधायक नागेन्द्र सिंह, खरगोन पराजित प्रत्याशी आत्माराम पटेल ने विधायक सचिन यादव, टीकमगढ़ से यादवेन्द्र सिंह ने विधायक राकेश गिरी, मंदसौर से पराजित प्रत्याशी सुभाष सोजातिया ने विधायक देवीलाल धाकड़, कटनी पराजित प्रत्याशी मिथलेश जैन ने विधायक संदीप जयसवाल, इंदौर से पराजित प्रत्याशी सत्यनाराण पटेल ने विधायक महेन्द्र हार्डिया और खरगापुर से पराजित प्रत्याशी चन्दा सिंह गौर ने विधायक राहुल लोधी के निर्वाचन को चुनौती दी है।

Updated : 14 Feb 2019 9:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top