Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > सहकारिता में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: भदौरिया

सहकारिता में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: भदौरिया

सहकारिता में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: भदौरिया
X

सहकारिता में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं: भदौरिया

गुना। सहकारिता जनकल्याण के लिए है। इसमें गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बडिय़ों को रोकने व्यवस्थाएं सुदृढ़ करेंगे और इस हेतु सबसे बेहतर कम्प्यूटराईज्ड व्यवस्था करने की ओर प्रदेश सरकार बढ़ रही है। यह बात शुक्रवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कही। भदौरिया मानस भवन में गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत खरीफ वर्ष 2019 में किसानों की क्षतिग्रस्त फसल की शत-प्रतिशत बीमित दावा राशि उनके खातों में स्थानांतरित करने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, और किसानों की सरकार है। अतिवृष्टि से जिले की क्षतिग्रस्त फसलों और आवासों में राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 50 करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

कांग्रेस ने किया बंटाढार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भदौरिया ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। अपने उद्बोधन में कांग्रेस के 15 माह के शासन का जिक्र करते हुए भदौरिया ने कहा कि इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश का बंटाढार कर दिया। किसान सहित किसी वर्ग की चिंता तो की नहीं, उलटे उन्हे धोखा ेदेेने के साथ प्रताडि़त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय आदि मौजूद थे।

32 हजार 584 किसानों को मिला लाभ

इस दौरान जिले के 5 किसानों को खरीफ वर्ष 2019 की क्षतिग्रस्त फसल की बीमित दावा राशि का शत-प्रतिशत भुगतान करने प्रतीक स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 22 लाख किसानों के खातों में खरीफ वर्ष-2019 की क्षतिग्रस्त फसल की बीमित दावा 4688 करोड़ रूपये राशि का सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में अंतरित करने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का लईडी में जीवंत प्रसारण दिखाया एवं सुनाया गया। इसमें गुना जिले के 32 हजार 584 कृषकों की 76.37 करोड़ रूपये राशि भी शामिल है। कार्यक्रम को गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने भी संबोधित किया।

Updated : 18 Sep 2020 3:12 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश गुना

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top