निरीक्षण में खुली कन्या नवीन छात्रावास की पोल

अशोकनगर, ब्यूरो। जिलेभर में संचालित हो रहे छात्रावासों में छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रहीं हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या नवीन छात्रावास के निरीक्षण में इसकी पोल उस समय खुल गई, जब छात्रावास का निरीक्षण अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जनजातीय कार्य विभाग भूपेन्द्र गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रावास में कई अव्यवस्थाएं उजागर हुईं। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति किरण शिल्पकार अनुपस्थित थीं। छात्रावास में उपस्थित चौकीदार श्रीमति गीता बाई ने बताया कि 50 सीटर छात्रावास में अभी 08 छात्राएं उपस्थित हैं। छात्रावास के भूतल में तीन कमरों में 4-4 पलंग थे, साथ ही सुरक्षा के प्रबंध नाकाफी थे। पीने के पानी के लिए बोर लगा हुआ है। पीने के पानी भरने के लिए पर्याप्त बर्तन की व्यवस्था नहीं मिली तथा छात्रावास में हर जगह अस्वच्छता पाई गई। छात्रावास में अव्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती किरण शिल्पकार को हटाये जाने के निर्देश सीईओ जनजातीय कार्य विभाग श्री पाराशर को दिए। साथ ही इस छात्रावास को यहां से हटाकर शासकीय भवन पठार के कन्या छात्रावास में शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री गोयल ने छात्रावास की साफ.सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्रावासों में निर्धारित मीनू के अनुसार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण नास्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही जिले के सभी छात्रावासों के संचालन में आवश्यक सुधार कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं।
