Naxalite Plant IED: सुरक्षा के लिए कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर बिछाए IED, ग्रामीण दूर रहें- नक्सलियों का पर्चा जारी

सुरक्षा के लिए कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर बिछाए IED, ग्रामीण दूर रहें- नक्सलियों का पर्चा जारी
X

Naxalites Planted IED On The Hills In CG : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर माओवादियों ने IED बम प्लांट किये हैं। नक्सलियों ने यह जवानों से अपनी सुरक्षा के लिए किया है। ग्रामीणों को इससे कोई नुकसान न हो इसलिए नक्सलियों पर्चा जारी कर कहा कि, वे शिकार के लिए जंगल-पहाड़ी पर न आएं। यहां हमने अपनी सुरक्षा के लिए IED लगा रखी है। माओवादियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने यह पर्चा जारी किया है।

माओवादियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता का यह पर्चा तेलगु भाषा में है। इस पर्चे में लिखा है कि, सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि और वन भूमि को जब्त कर रही है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सरकारें कई समझौता भी कर चुकी है। वहीं शांता ने पर्चे में लिखा है कि हमने कर्रेगट्टा की पहाड़ी में सैकड़ों बम प्लांट किए हैं।

नक्सलियों द्वारा जारी किये गए पर्चे में कहा गया है कि, ये बम फोर्स से बचने और खुद की सुरक्षा के लिए प्लांट किये गए हैं। ग्रामीण कर्रेगट्टा की जंगल-पहाड़ी में शिकार करने के लिए न आएं।

बता दें कि, नक्सलियों ने बस्तर में नारायणपुर के आमदाई खदान जाने वाले रास्ते और पहाड़ी में भी सैकड़ों बम दबा कर रखे हैं। जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से प्लांट IED की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत भी हुई है।

Tags

Next Story