स्पेनिश लीग: एटलेटिको मेड्रिड ने रायो वालेकानो को 1-0 से हराया

X
By - Swadesh Digital |17 Feb 2019 2:19 PM IST
Reading Time: मेड्रिड। एटलेटिको मेड्रिड ने शनिवार रात को स्पेनिश लीग के 24वें दौर के मुकाबले में रायो वालेकानो को 1-0 से मात दी। मैच का एकमात्र गोल एटलेटिको मेड्रिड के फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन ने किया।
इस मैच के 26वें और 35वें मिनट में वालेकानो ने आक्रमण किया लेकिन दोनों बार मेहमान टीम के गोलकीपर जान ओब्लाक के बेहतरीन बचाव किए। दूसरे हाफ में एटलेटिको ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। मैच के 73वें मिनट में अल्वारो मोराटा की पास पर ग्रीजमैन ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
इस जीत के बाद तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद एटलेटिको के 47 अंक हो गए हैं, जबकि पहले पायदान पर काबिज बार्सिलोना के 54 अंक हैं। वालेकानो 23 अंकों के साथ 18वें स्थान पर बनी हुई है।
Next Story
