- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

एएफसी कप के लिए फुटबॉल टीम घोषित, सुनील छेत्री करेंगे कप्तानी
X
नईदिल्ली। स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री 15 अगस्त को मालदीव के क्लब ईगल्स के खिलाफ 2021 एएफसी कप प्लेऑफ के लिए बेंगलुरु एफसी की कप्तानी करेंगे। क्लब ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
मैच मालदीव के राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा और विजेता ग्रुप डी में एक स्थान सुरक्षित करेगा जिसमें पहले से ही एक भारतीय क्लब एटीके मोहन बागान मौजूद है। वहीं, मालदीव की ओर से माजिया एस एंड आरसी और बांग्लादेश से बशुंधरा किंग्स ग्रुप डी में शामिल हैं। बेंगलुरू ने मैच के लिए 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें यरोंडु मुसावु, एलन कोस्टा और क्लेटन सिल्वा जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में छह नए भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, जयेश राणे, विद्यासागर सिंह, सार्थक गोलुई, दानिश फारूक और रोहित कुमार शामिल हैं।
टीम इस प्रकार है:-
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, ललथुअमाविया राल्ते, लारा शर्मा, शेरोन पदत्तिल।
डिफेंडर्स: प्रतीक चौधरी, वुंगंगयम मुइरंग, अजित कुमार, आशिक कुरुनियान, पराग श्रीवास, यरोंडु मुसावु-किंग, बिस्वा दार्जी, एलन कोस्टा, सार्थक गोलुई।
मिडफील्डर: सुरेश वांगजाम, नामग्याल भूटिया, जयेश राणे, दानिश फारूक, रोहित कुमार, मुहम्मद इनायत, अजय छेत्री।
फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, उदंता सिंह, क्लेटन सिल्वा, लियोन ऑगस्टीन, नोरेम रोशन सिंह, विद्यासागर सिंह, शिवशक्ति नारायणन, आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह।
प्रमुख कोच: मार्को पेज़ाईओलीक।