Football: महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर एक मैच का प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला

Lionel Messi
Messi suspended for one match: ऑल स्टार गेम में हिस्सा न लेने की कीमत लियोनेल मेसी को चुकानी पड़ी है। मेजर लीग सॉकर (MLS) ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह प्रतिबंध जोर्डी अल्बा पर भी लागू हुआ है। दोनों खिलाड़ियों के इस फैसले पर इंटर मियामी क्लब ने नाराजगी जताते हुए MLS के नियमों को अनुचित बताया है।
इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने MLS के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह उनकी समझ से परे है कि एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा न लेने पर किसी खिलाड़ी को सीधे निलंबित कर दिया जाए। उन्होंने इस नियम को अनुचित और सख्त बताया, साथ ही लीग से इसमें बदलाव की मांग भी की।
ऑल-स्टार मैच से गैरमौजूदगी बनी सजा की वजह
लियोनेल मेसी और जोर्डी अल्बा को एमएलएस और मैक्सिको की लीगा एमएक्स के बीच हुए ऑल-स्टार मुकाबले के लिए चुना गया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। मेसी ने व्यस्त शेड्यूल के चलते आराम करने का फैसला किया, जबकि अल्बा अब भी अपनी पुरानी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास के मुताबिक, क्लब ने दोनों खिलाड़ियों को मैच से बाहर रखने का निर्णय लिया था। हालांकि, MLS के नियमों के तहत यदि कोई खिलाड़ी बिना लीग की अनुमति के ऑल-स्टार गेम में नहीं खेलता, तो उसे अगला लीग मैच खेलने से निलंबित कर दिया जाता है। इसी आधार पर मेसी और अल्बा पर एक-एक मैच का बैन लगाया गया है।
