Home > खेल > फूटबाल > फीफा विश्व कप 2022 : ब्राजील के कोच बने रहेंगे टीटे

फीफा विश्व कप 2022 : ब्राजील के कोच बने रहेंगे टीटे

फीफा विश्व कप 2022 : ब्राजील के कोच बने रहेंगे टीटे
X

रियो डि जेनेरो। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच और मैनेजर एडेनोर लियोनार्डो बाची अका टीटे का करार 2022 तक बढ़ा दिया है। टीटे कतर में होने वाले 22वें फीफा विश्व कप अपने पद पर बने रहेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए सीबीएफ के कार्यकारी प्रबंधक रोगेरियो कॉबोक्लो ने कहा कि टीटे ने ब्राजील के साथ 2022 तक के नए करार पर हस्ताक्षर किया है।

उन्होंने कहा कि सीबीएफ लंबे समय के प्रारूप में निवेश कर रहा है। उसने कोचिंग स्टॉफ को साढे छह साल का आश्वासन दिया था। हमारा मानना है कि सावधानीपूर्वक योजना और निष्पादन ब्राजील फुटबाल को वो परिणाम देगा, जिसकी हमें जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि टीटे ने जून, 2016 में ब्राजील के कोच पद का कार्यभार संभाला था। उनके नेतृत्व में ब्राजील को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था।

Updated : 26 July 2018 1:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top