क्रोएशिया फुटबॉलर मोड्रिक ने जीता "फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर" का पुरस्कार

X
By - Swadesh Digital |25 Sept 2018 12:57 PM IST
Reading Time: लंदन/स्वदेश वेब डेस्क। क्रोएशिया फुटबॉल टीम के कप्तान लुका मोड्रिक ने पुर्तगाली स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मिस्र को मोहम्मद सालाह को पीछे छोड़ते हुए "फीफा मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर" का पुरस्कार जीत लिया है।
मोड्रिक के नेतृत्व में क्रोएशिया की टीम फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा उनके नेतृत्व में रियल मैड्रिड ने इसी वर्ष मई में चौथी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
मोड्रिक ने विश्वकप में गोल्डन बॉल जीता था और पिछले महीने यूईएफए मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी उन्हें नामित किया गया था। उन्होंने रियल मैड्रिड टीम के पूर्व साथी रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो ने यह पुरस्कार दो बार जीता है। लीवरपूल के स्टार फुटबॉलर सालाह को फीफा पुष्का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Next Story
