Football: AFC Asian Cup 2031 की मेजबानी की दौड़ में भारत, कुल 7 देशों ने दिखाई दिलचस्पी...

AFC Asian Cup 2031: AFC एशियन कप 2031 की मेजबानी के लिए भारत ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के पास आधिकारिक बोली जमा की है। भारत समेत कुल 7 बोलियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें से एक संयुक्त बोली भी शामिल है।
कुआलालंपुर में आयोजित एएफसी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल-खलीफा ने पुष्टि की कि एशियन कप 2031 की मेजबानी को लेकर कुल 7 बोलियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें एक संयुक्त बोली भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर 2024 को सदस्य संघों को निमंत्रण भेजा गया था, जिसके बाद विभिन्न देशों ने अपनी रुचि दिखाई। मेजबानी की प्रस्तुतियां जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।
The AFC has announced that the following countries have officially submitted expressions of interest to host the 2031 AFC Asian Cup:
— Korea Football News (@KORFootballNews) April 11, 2025
– Australia
– India
– Indonesia
– Kuwait
– United Arab Emirates
– South Korea
– Central Asia joint bid (Kyrgyz Republic, Tajikistan, Uzbekistan) pic.twitter.com/KbYoLlgNHX
बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई देशों ने दिखाई दिलचस्पी
AFC एशियन कप 2031 की मेजबानी के लिए भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात और किर्गिस्तान ने भी अपनी-अपनी बोली प्रस्तुत की है। इसके अलावा ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने एक संयुक्त बोली दाखिल की है।
AFC अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल-खलीफा ने टूर्नामेंट के प्रति अभूतपूर्व रुचि की सराहना करते हुए कहा कि यह बढ़ती लोकप्रियता 2023 के रिकॉर्ड ब्रेकिंग संस्करण का नतीजा है, जिसे कतर में आयोजित किया गया था। उस संस्करण ने 160 क्षेत्रों में 7.9 बिलियन डिजिटल इंप्रेशन्स और विशाल वैश्विक दर्शक संख्या के साथ इतिहास रच दिया था।
2026 में होगा मेजबान देश का ऐलान
AFC एशियन कप 2031 की मेजबानी को लेकर अब अगला चरण दस्तावेज़ी प्रक्रिया और तकनीकी बातचीत का होगा। सभी बोली लगाने वाले देशों के साथ AFC अप्रैल महीने के अंत में एक विशेष कार्यशाला आयोजित करेगा, जहां जरूरी जानकारियां और प्रस्तावों की समीक्षा की जाएगी।
इसके बाद मेजबान देश के चयन पर अंतिम फैसला 2026 में लिया जाएगा। एआईएफएफ के जरिए पहली बार मेजबानी का मौका पाने वाले भारत को इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर भारत को मेजबानी मिलती है तो देश के फुटबॉल इतिहास में यह पहली बार होगा कि एएफसी एशियन कप का आयोजन यहां होगा। यह भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
