Sukma Raid: सुकमा में EOW-ACB की रेड दूसरे दिन भी जारी, वन विभाग के कर्मचारी के घर छानबीन

Raid
X

Raid

EOW-ACB Raid Continues in Sukma for Second Day : सुकमा। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुकमा में दूसरे दिन भी EOW-ACB की रेड जारी है। जानकारी के अनुसार, सुकमा और कोंटा के बाद आज दोरनापाल में वन विभाग के कर्मचारी के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम छानबीन कर रही है।

बता दें कि, गुरूवार 10 अप्रैल को EOW-ACB ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े मामले में सुकमा और कोंटा के लगभग छह स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ़ खान, पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट, फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू, पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील और जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी के घर जांच की गई थी।

गौरतलब है कि तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था। इसके बाद कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी। टीम मामले की जांच कर रही है।

मनीष कुंजाम छत्तीसगढ़ में सीपीआई के वरिष्ठ नेताओं में आते हैं। उन्होंने 1990 से 1998 तक अविभाजित मध्य प्रदेश के कोंटा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। फरवरी 2024 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रतीक चिन्ह नहीं मिलने के विरोध में CPI के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था जिसमें राज्य सचिव और राष्ट्रीय परिषद की सदस्यता भी शामिल थी। मार्च 2025 में सुकमा जिले के पेंटापाड़ गांव में नक्सलियों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा की हत्या कर दी।

तेंदूपत्ता जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में प्रमुख आजीविका स्रोत है, इसके बोनस वितरण में कथित अनियमितताओं ने इस जांच को जटिल बना दिया है। डीएफओ अशोक पटेल का निलंबन इसी मामले में एक बड़ी कार्रवाई थी।


Tags

Next Story