Pankaj Tripathi In Hera Pheri: क्या ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया बनेंगे पंकज त्रिपाठी? एक्टर ने दिया बड़ा बयान, बोले मैं इस रोल के लिए परफेक्ट…

क्या ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया बनेंगे पंकज त्रिपाठी? एक्टर ने दिया बड़ा बयान, बोले मैं इस रोल के लिए परफेक्ट…
X

Pankaj Tripathi In Hera Pheri 3: बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है, जिसकी वजह फिल्म के सबसे लोकप्रिय किरदार ‘बाबू भैया’ है। लंबे समय से इस किरदार को निभा रहे दिग्गज अभिनेता परेश रावल के फिल्म से अलग होने के बाद खबर आ रही है कि उनकी जगह अभिनेता पंकज त्रिपाठी को इस रोल के लिए चुना जा सकता है।

तो आइए जानते है पंकज त्रिपाठी ने बाबू राव का किरदान निभाने पर क्या कहा -

परेश रावल की जगह लेने पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?


हाल ही में क्रिमिनल जस्टिस 4 के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

“मैंने भी सोशल मीडिया पर लोगों की बातें सुनी और पढ़ीं, लेकिन मैं बाबू भैया के रोल के लिए परफेक्ट नहीं और न ही में खुद को उस किरदार के लायक नहीं मानता हूं। परेश जी एक बेहतरीन कलाकार है। उनके सामने मैं कुछ भी नहीं हूं।”

हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया कि उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है या नहीं।

परेश रावल के हटने की वजह बनी चर्चा


‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के अलग होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का दावा ठोका है। आरोप है कि उन्होंने फिल्म साइन करने के बाद अचानक शूटिंग छोड़ दी। हालांकि परेश रावल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उनका निर्देशक प्रियदर्शन के साथ कोई क्रिएटिव विवाद नहीं था और उन्होंने अपनी इच्छा से फिल्म छोड़ी है।

सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी का नाम चर्चा में

बाबू भैया के किरदार को लेकर फैंस की भावनाएं बहुत जुड़ी हुई है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन अभिनेता का नाम सामने आना स्वाभाविक है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग की दर्शकों के बीच पहले से ही खास पहचान है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन्हें बाबू भैया के किरदार में देखने की मांग तेज हो गई है।

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी


फिलहाल पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 के प्रमोशन में जुटे है। यह सीरीज 29 मई से JioCinema पर स्ट्रीम होगी। इस सीजन में उनके साथ नजर आएंगे बरखा सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी और श्वेता बसु प्रसाद।

भले ही पंकज त्रिपाठी ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपने कास्ट होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की दिलचस्पी और उनकी विनम्र प्रतिक्रिया ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि बाबू भैया की जगह कौन लेता है, और क्या ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर वही जादू दोहरा पाएगी?

Tags

Next Story