Hera Pheri 3: क्या 'बाबूभैया' की फिल्म में होगी वापसी? परेश रावल के जवाब से फैंस में मची हलचल

क्या बाबूभैया की फिल्म में होगी वापसी? परेश रावल के जवाब से फैंस में मची हलचल
X

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट यानी ‘हेरा फेरी 3’ इन दिनों खूब चर्चा में है। लेकिन इस बार चर्चा फिल्म की रिलीज या कहानी की नहीं, बल्कि उससे जुड़े विवादों और कलाकारों को लेकर है।

फिल्म में ‘बाबू भैया’ का यादगार किरदार निभा चुके परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या परेश रावल, यानी ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’, इस बार फिल्म में होंगे या नहीं?

फैन की अपील पर परेश रावल का जवाब


हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परेश रावल से भावुक अपील की। फैन ने लिखा "सर, एक बार फिर से सोचिए... आप इस फिल्म के हीरो है!" इस पर परेश रावल ने जवाब दिया "नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो है।"

उनके इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। परेश रावल के इस बयान से कुछ फैंस को उम्मीद भी जगी है। उनका मानना है कि ये जवाब कहीं हिंट तो नहीं कि वो अब भी फिल्म का हिस्सा बन सकते है।

उन्होंने यह तो साफ नहीं कहा कि वो फिल्म में है या नहीं, लेकिन उनके शब्दों से ये साफ है कि वो फिल्म के तीनों मुख्य कलाकारों की अहमियत को बराबर मानते है।

क्यों छोड़ी परेश रावल ने हेरा फेरी 3?

परेश रावल के वकील अमीत नाइक के अनुसार, एक्टर ने फिल्म की टर्म शीट पर साइन करने के बाद कई बार स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट की मांग की, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने उन्हें कोई भी दस्तावेज उन्हें मुहैया नहीं कराए। हर बार अनदेखी और फिल्म को लेकर योजना की कमी के चलते परेश रावल ने आखिरकार 'हेरा फेरी 3' से किनारा करने का फैसला लिया।

भरोसे पर किया था साइन


‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने मार्च में फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के दौरान ‘हेरा फेरी 3’ की टर्म शीट पर बिना किसी लीगल सलाह के ही साइन कर दिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि अक्षय कुमार ने परेश रावल से कहा था "भरोसा रखो, लंबा कॉन्ट्रैक्ट बाद में देख लेंगे।" इसी भरोसे के चलते परेश रावल ने साइन किया, लेकिन आगे चीजे साफ नहीं हुई।

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है क्या परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी करेंगे? या ये फिल्म पहली बार बाबूभैया के बिना बनेगी? फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

Tags

Next Story