Sitaare Zameen Par: क्यों ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी आमिर की फिल्म, सामने आई ये बड़ी वजह

क्यों ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी आमिर की फिल्म, सामने आई ये बड़ी वजह
X
हाल ही में आमिर खान के बयान से सामने आया है कि, एक्टर अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के मूड में नहीं हैं।

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर इस महीने ही रिलीज होने वाली है वहीं पर इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है। हाल ही में आमिर खान के बयान से सामने आया है कि, एक्टर अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के मूड में नहीं हैं। बता दें कि, सिनेमाघरों पर रिलीज फिल्म 2 से 3 महीने में ओटीटी पर रिलीज हो जाती हैं।

जानिए क्या बोले आमिर खान

एक्टर आमिर खान ने बताया कि, “एक कंफ्यूजन है, जिसे में दूर करना चाहता हूं. ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ थिएटर्स में रिलीज हो रही है.”बताया गया कि, बताया गया था कि ‘सितारे जमीन पर’ के लिए नेटफ्लिक्स ने आमिर को 125 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. हालांकि, आमिर का कहना है कि उन्होंने ओटीटी राइट्स बेचने के ऑफर भी ठुकरा दिए।

हो सकता हैं आर्थिक नुकसान

जहां पर सिनेमाघरों की तरफ व्यूवर्स का रुझान कम हो गया सब ओटीटी पर आश्रित हो गए हैं। “थिएट्रिकल रिलीज के बाद क्या होगा, उसका मुझे कोई आइडिया नहीं है. मैं आपके प्रति 100 प्रतिशत ईमानदार रहना चाहता हूं. मेरे पास कई सारे ऑफर्स थे, लेकिन मैंने सबको ना कह दिया. और मैंने सबको सिर्फ इसलिए न कहा, क्योंकि मैं सिनेमा में यकीन रखता हूं. मैं यहां इस पोजिशन पर इसलिए बैठा हूं, क्योंकि लोग थिएटर में मेरी फिल्म देखते हैं। बताया जा रहा हैं कि, ओटीटी राइट्स न बेचकर मैं गलती कर रहा हूं और इसकी वजह से बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. वो बाद में देखेंगे। इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि, आमिर खान अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे।

Tags

Next Story