“सिनर्स” ने ऑस्कर में मचाया धमाल, 16 नॉमिनेशन के साथ हॉरर फिल्मों का नया रिकॉर्ड

हॉलीवुड की हॉरर फिल्म सिनर्स इस साल ऑस्कर की दौड़ में सबसे आगे है। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए इस फिल्म को कुल 16 नॉमिनेशन मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑल अबाउट ईव, टाइटैनिक और ला ला लैंड जैसी फिल्मों के नाम था। जिन्हें 14-14 नॉमिनेशन मिले थे।
सिनर्स को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले और कई बड़े कैटेगरी में नामांकित किया गया है। रयान कूगलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर मिस करने वाले दर्शक अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे भी देख सकते हैं।
ओटीटी पर कहां देखें “सिनर्स”?
अगर आप सिनर्स को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो यह जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है। फिलहाल यह फिल्म हिंदी डब में नहीं है, लेकिन आप हिंदी में इसके सबटाइटल के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।
फिल्म में माइकल बी. जॉर्डन लीड रोल में हैं। जिन्होंने 1930 के दशक की मिसिसिपी डेल्टा में जुड़वां भाइयों के डबल रोल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी एक्टिंग के चलते उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला। इसके अलावा डेलरोय लिंडो और वुन्मी मोसाकू को सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेटेड किया गया है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिनर्स ने पिछले साल नॉर्थ अमेरिका में सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया। इसने वहां 280 मिलियन डॉलर (लगभग 2324 करोड़ रुपये) और विदेशों में 88 मिलियन डॉलर (लगभग 2324 करोड़) की कमाई की। कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 368 मिलियन डॉलर (लगभग 3255 करोड़) रहा। जबकि फिल्म का बजट केवल 90–100 मिलियन डॉलर था और भारत में इस फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की।
ऑस्कर में सिनर्स को मिले नॉमिनेशन
फिल्म को सिर्फ एक्टिंग और डायरेक्शन में ही नहीं, बल्कि टेक्निकल फील्ड में भी सराहा गया है। इसे सिनेमैटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट, साउंड प्रोडक्शन, डिजाइन, एडिटिंग, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन, म्यूजिक, स्कोर, मेकअप और हेयर स्टाइल जैसी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।
आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि हॉरर फिल्मों को ऑस्कर में ज्यादा महत्व नहीं मिलता। लेकिन सिनर्स ने यह सोच बदल दी है। पिछले साल द सब्सटेंस और अब सिनर्स ने साबित कर दिया कि हॉरर फिल्में भी ऑस्कर की रेस में नाम कमा सकती हैं। अब ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह फिल्म कितने ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतती है।
