Akshay Kumar: क्या वाकई 'हेरा फेरी 3' का विवाद था पब्लिसिटी स्टंट? अक्षय ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Akshay Kumar: 'हेरा फेरी 3' को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हलचल रही है। फिल्म के एक अहम किरदार परेश रावल के हटने और फिर अचानक वापसी करने से लोगों को लगने लगा था कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन अब इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और साफ-साफ कहा है कि यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं किया गया था, बल्कि वास्तव में एक लीगल विवाद था।
पिछले साल 'हेरा फेरी 3' की घोषणा हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिर से साथ नजर आने वाली थी। सभी कलाकारों ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था। लेकिन अचानक परेश रावल ने एक इंटरव्यू में घोषणा कर दी कि वह फिल्म से अलग हो रहे है।
इस बात से अक्षय कुमार काफी नाराज हो गए क्योंकि वह फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे है। परेश रावल की इस घोषणा के बाद अक्षय ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया। इसके जवाब में परेश रावल ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था। हालांकि कुछ समय बाद परेश रावल ने फिर से फिल्म में वापसी करने का फैसला किया।
इस पूरे घटनाक्रम को देखकर लोगों को लगने लगा कि यह एक सोचा-समझा प्रचार अभियान हो सकता है ताकि फिल्म को पहले से ही चर्चा में लाया जा सके। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या ये सब पब्लिसिटी स्टंट था, तो उन्होंने साफ कहा,"नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। जब कोई मामला कानूनी हो जाता है, तो वह मजाक या प्रचार नहीं हो सकता। ये एक असली विवाद था।"
अक्षय ने बताया कि अब सब कुछ ठीक हो गया है और टीम दोबारा एक साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, "कुछ उतार-चढ़ाव जरूर आए, लेकिन अब हम साथ है और हमेशा रहेंगे। जल्द ही फिल्म को लेकर एक अच्छी अनाउंसमेंट होगी।" इस विवाद के बाद एक बार फिर हेरा फेरी की आइकॉनिक तिकड़ी साथ नजर आने वाली है। अब फैंस को सिर्फ 'हेरा फेरी 3' की रिलीज डेट का इंतजार है।
