Virat Kohli Test Retirement: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का का दिल छू लेने वाला संदेश, बोली मुझे याद रहेंगे वो आंसू जो...

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी सभी के साथ साझा करते हुए लिखा -
'जब मैंने पहली बार 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू कैप पहनी थी, तब कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहाँ ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और ऐसे सबक सिखाए जो जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगे।
सफेद जर्सी में खेलना कुछ बहुत ही निजी सा होता है — चुपचाप मेहनत करना, लंबे-लंबे दिन, और वे छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, लेकिन हमेशा याद रह जाते हैं।
अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूँ, तो ये आसान नहीं है — लेकिन सही लगता है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया, जितनी मैंने उम्मीद की थी।
मैं इस खेल, अपने साथ खेलने वालों और उन सभी लोगों के लिए दिल से आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा और अपनाया।
मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा।'
जानकारी के लिए बता दें कि 10 मई को विराट ने BCCI से कहा था कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते है, लेकिन बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा। लेकिन अब विराट कोहली सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का ने क्या कहा?
विराट के रिटायरमेंट अनाउंसमेट पोस्ट के बाद अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा -
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे लेकिन मुझे वो आँसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो जंगें जो किसी ने नहीं देखीं, और वो प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि ये सब करने में तुमने खुद को कितना झोंक दिया।
हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे और तुम्हें इस सफर में बदलते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा।
मुझे हमेशा लगा था कि तुम इंटरनेशनल क्रिकेट को सफेद जर्सी में अलविदा कहोगे लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं: ये अलविदा पूरी तरह से तुम्हारे हक़ का है।'
विराट का विराट टेस्ट करियर
विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैंच खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए। जिनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए।
