Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विक्रांत मैसी के भाई की दर्दनाक मौत, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन क्रैश ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई है। क्लाइव एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में फर्स्ट ऑफिसर थे जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी।
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर अपने चचेरे भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,"आज अहमदाबाद में हुए दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है।"
इसके बाद विक्रांत ने अपने भाई क्लाइव कुंदर के निधन पर गहरा दुख जताया और लिखा,"ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस बदकिस्मत फ्लाइट पर काम कर रहे थे। भगवान आपको, आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दे।"
क्लाइव कुंदर एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में को-पायलट थे। वे कैप्टन सुमित के साथ फ्लाइट को उड़ा रहे थे। क्लाइव को लगभग 1100 घंटे उड़ान का अनुभव था।
यह फ्लाइट गुरुवार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई थी। टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही विमान एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच सका।
इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया, जो लंदन एक निजी यात्रा पर जा रहे थे।
पूरा देश इस हादसे से गमगीन है। इस दर्दनाक हादसे के बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सनी देओल, जान्हवी कपूर, सोनू सूद जैसे कई सितारों ने गहरा दुख जताया है।
सलमान खान जिस इवेंट में शामिल होने वाले थे, उसे कैंसिल कर दिया गया। वहीं, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर इवेंट को भी रद्द कर दिया है।
