Vijay Sethupathi: यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार बोले विजय सेतुपति; एक्टर ने कहा - ये सब मुझे बदनाम करने की साजिश

Vijay Sethupathi: साउथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया। अब इस पूरे मामले पर विजय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है।
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में विजय ने कहा, “जो लोग मुझे थोड़ा भी जानते है, वो इन आरोपों पर हंसेंगे। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। ये महिला बस लोगों का ध्यान खींचना चाहती थी और उसे कुछ मिनटों का फेम चाहिए था। ठीक है, उसे मिल गया।”
विजय ने बताया कि उनकी टीम ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों से उनके खिलाफ तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, लेकिन इनका उन पर कोई असर नहीं पड़ता।
उन्होंने आगे कहा, “मेरे परिवार और दोस्त जरूर परेशान है, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि चिंता की जरूरत नहीं। ये सिर्फ बदनाम करने की कोशिश है। मेरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और शायद इसी वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है।”
गौरतलब है कि राम्या मोहन नाम की महिला ने विजय सेतुपति पर कास्टिंग काउच और पैसे के बदले फेवर मांगने के आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई और अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया गया।
विजय सेतुपति, जिन्हें हाल ही में ‘जवान’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों में देखा गया, ने साफ कहा है कि ऐसे झूठे आरोप उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते और वो कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
