Kingdom Review: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने मचाया धमाल, फैंस बोले - अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म!

Kingdom Review: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’ आज यानी 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे विजय के लिए यह फिल्म बेहद अहम मानी जा रही थी और दर्शकों की शुरुआती रिएक्शन से ये साफ पता चलता है कि उन्होंने इस बार कमाल कर दिखाया है।
थिएटर से बाहर निकलते ही दर्शकों ने विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें की। फिल्म में विजय भारतीय जासूस ‘सूरी’ के किरदार में नजर आते है। दर्शकों का कहना है कि उन्होंने किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि स्क्रीन पर केवल ‘सूरी’ दिखा, विजय नहीं।
The second half takes off like fire in that boat scene. VD’s performance pure madness. That DOP… insane brilliance!
— Jaswanth (@jaswanth07_) July 30, 2025
Anirudh took it personally and unleashed a storm.
Tomorrow, both Telugu states will burn with this hype.🔥#Kingdom#KingdomOnJuly31st
एक यूजर ने फिल्म को इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया और लिखा,“किंगडम इमोशन्स से भरी फिल्म है, गौतम तिन्नानुरी ने कहानी को शानदार तरीके से पेश किया है।” दूसरे यूजर ने लिखा,“‘किंगडम’ का दूसरा हिस्सा दर्शकों को सीट से बाँधे रखता है। विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस और अनिरुद्ध का म्यूजिक मिलकर ऐसा तूफ़ान खड़ा करते हैं कि थिएटर तालियों से गूंज उठता है।”
आपको बता दें कि रिलीज के पहले ही दिन थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। एक्स पर भी फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म विजय देवरकोंडा के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है।
#Kingdom First Half:
— Jaswanth (@jaswanth07_) July 30, 2025
Well-executed intro, emotionally grounded brotherhood, and a balanced romantic track.
Anirudh's background score stands out..
VD's delivers a focused and mature performance.
And it already feels like a storm is coming in the second. Kingdom is rising!
गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन और अनिरुद्ध के बैकग्राउंड म्यूजिक की भी काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “पहला हाफ शानदार इंट्रो के साथ शुरू होता है, साथ ही रोमांटिक ट्रैक को बेहतरीन तरह से दिखाया गया है। अनिरुद्ध का संगीत फिल्म को और भी असरदार बनाता है।”
विजय की पिछली फिल्में ‘लाइगर’, ‘कुशी’ और ‘द फैमिली स्टार’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में ‘किंगडम’ को लेकर फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही काफी एक्साइटिड है। फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है और अब दर्शकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार है।
कुल मिलाकर, शुरुआती रिएक्शन से साफ है कि विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और यह उनके करियर की बड़ी हिट साबित हो सकती है।
