वीडियो वायरल- बेटे बॉबी के गाने ''जमाल कुडु'' पर धर्मेंद्र ने किया डांस

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल का एंट्री का गाना 'जमाल कुडु' खूब वायरल हुआ था। यहां तक कि कई मशहूर हस्तियां भी इस गाने पर रील बनाने का मोह नहीं रोक पाईं। सनी देओल ने भी बॉबी देओल के इस गाने पर रील बनाई थी। अब धर्मेंद्र ने बेटे के गाने 'जमाल कुडु' पर डांस किया है। उनका वीडियो सामने आया है। धर्मेंद्र 'बिग बॉस-17' के नए प्रोमो वीडियो में दिखाई दिए। 'बिग बॉस' के मंच पर धर्मेंद्र और सलमान ने जमाल कुडु गाने पर डांस किया। बेटे के गाने पर धर्मेंद्र ने रैप किया। वहीं सलमान ने बॉबी देओल के अंदाज में सिर पर गिलास लिया और जमाल कुडु पर डांस किया । सलमान और धर्मेंद्र के साथ अरबाज, सोहेल ने भी ''जमाल कुडू'' गाने पर डांस किया। ''बिग बॉस'' से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर बॉबी देओल ने दिल वाला इमोजी पोस्ट कर कमेंट किया है।
