बॉर्डर 2 को लेकर ट्रोलिंग पर वरुण धवन बोले— 'मैं किसलिए काम करता हूं, ये शुक्रवार को पता चलेगा'

बॉर्डर 2 को लेकर ट्रोलिंग पर वरुण धवन बोले— मैं किसलिए काम करता हूं, ये शुक्रवार को पता चलेगा
X
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सॉन्ग ‘घर कब आओगे' पर धवन बोले- शोर नहीं, काम बोलेगा

देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर एक्टर वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को फिल्म से जुड़े ‘ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान वरुण ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें नेगेटिव कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह सिर्फ अपने काम पर भरोसा रखते हैं।

दरअसल, फिल्म का सॉंग ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद वरुण की एक्टिंग और उनकी स्माईल वाले रिएक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए गए। काफी लोगों ने उनकी एक्टिंग की बुराई की। जिसपर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, “मेरा मानना है कि शोर को नजरअंदाज कर अपने काम को बोलने देना चाहिए। ये सब चलता रहता है। मैं इन बातों के लिए काम नहीं करता। मैं जिस चीज के लिए मेहनत करता हूं, उसका जवाब शुक्रवार को मिलेगा।” हालांकि, जैसे ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया, वैसे ही कई लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की।

अच्छी फिल्म बनाना सबसे जरूरी

जानकारी के लिए आपको बता दें, फिल्म में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस दर्शकों (ऑडियंस) को एक अच्छी फिल्म देने पर है, न कि आंकड़ों (स्टेटिस्टिक्स) या आलोचनाओं (कृतिकिस्म्स) पर। वरुण ने आगे कहा, “मुझे फिल्म पर पूरा भरोसा है। नंबर वगैरह से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब दर्शक थिएटर जाते हैं, तो वे सब कुछ भूलकर सिर्फ एंटरटेन होना चाहते हैं। मैं उसी सोच से काम करता हूं, जहां इंसान का काम बोलता है।”

सुनील शेट्टी ने भी किया सपोर्ट

‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी से पहले भी जुड़े रहे सुनील शेट्टी ने वरुण धवन का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी पूरी फिल्म नहीं देखी है, सिर्फ झलकियां देखी हैं। वरुण एक ऐसे जांबाज ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। जिसने देश के लिए बलिदान दिया है।

फिटनेस और मानसिक मजबूती की कठिन परीक्षा

इवेंट के दौरान वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अनुशासन, फिटनेस और मेंटल स्ट्रेंथ की कड़ी परीक्षा है। उन्होंने बताया कि सैनिकों जैसा दिखने और बर्ताव (बिहेवियर) करने के लिए उन्हें नॉर्मल जिम ट्रेनिंग से कहीं ज्यादा हार्ड ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। कठिन मौसम और इलाकों में शूटिंग ने कलाकारों को किरदार में ढलने में मदद की।

अहान शेट्टी और सोशल मीडिया ट्रेंड

फिल्म में लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत का रोल निभा रहे अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर चल रहे ट्रेंड पर जवाब देते हुए कहा कि यह दर्शकों का प्यार है और पूरी टीम इसे एंजॉय कर रही है। अहान ने अपने पिता सुनील शेट्टी और फैंस का आभार जताया।

कारगिल युद्ध के नायक ने की सराहना

1999 के कारगिल युद्ध के वीर सैनिक नायक दीपचंद ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की। ट्रेलर देखकर उन्हें अपने युद्ध के दिनों की याद आ गई और उन्होंने कहा कि इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। साथ ही आपको बता दें, फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा समेत कई सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म दो दिन बाद यानी 23 जनवरी को थियेटर में रिलीज होगी।

Tags

Next Story