मुंबई मेट्रो में पुल-अप करना वरुण धवन को पड़ा महंगा, MMMOCL ने जारी की सख्त सेफ्टी चेतावनी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक्टर एक अलग ही वजह से विवादों में घिर गए हैं। मुंबई मेट्रो के भीतर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मेट्रो प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
दरअसल, शनिवार को वरुण धवन भारी ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई मेट्रो से सफर करते नजर आए। इसी दौरान वह एक थिएटर में अपनी फिल्म के शो के लिए सरप्राइज विजिट करने जा रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर फैंस से अंदाजा लगाने को कहा कि वह किस सिनेमाघर में पहुंचने वाले हैं।
मेट्रो कोच में किया पुल-अप
हालांकि, कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए। जिनमें वरुण धवन मेट्रो कोच के अंदर ओवरहेड मेटल रॉड पकड़कर पुल-अप करते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके आसपास अन्य यात्री भी मौजूद नजर आए। देखते ही देखते यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई और मामला बढ़ गया।
MMMOCL की सख्त चेतावनी
वीडियो वायरल होने के बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस पर प्रतिक्रिया दी और वीडियो के कैप्शन में लिखा “इस वीडियो के साथ आपकी एक्शन फिल्मों की तरह डिस्क्लेमर होना चाहिए था, @Varun_dvn। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें। दोस्तों के साथ मेट्रो में ‘हैंग आउट’ करना ठीक है, लेकिन ये ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं होते। इस तरह के काम मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के तहत न्यूसेंस फैलाने और/या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत दंडनीय हैं। अपराध की गंभीरता के आधार पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है तो दोस्तों, घूमो-फिरो, लेकिन वहां लटको मत। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें। जिसके बाद वरुण को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स कह रहे है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए, फिर चाहे वह आम नागरिक हो या कोई बड़ा सेलेब्रिटी।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा बरकरार
वहीं वरुण की हाल ही में आई ‘बॉर्डर 2’ फिल्म की बात करे, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
