Vaani Kapoor: War 2 में नहीं दिखेंगी वाणी कपूर, कियारा आडवाणी ने ली जगह; एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

Vaani Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में है। 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस सस्पेंस थ्रिलर से वाणी ओटीटी की दुनिया में कदम रख रही है। इसी बीच, जब उनसे ‘वॉर 2’ को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ किया कि वह इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं है।
2019 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘वॉर’ में वाणी कपूर ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब ‘वॉर’ का सीक्वल आने वाला है, जिसमें वाणी की जगह कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
एक इंटरव्यू में जब वाणी से पूछा गया कि उन्हें सीक्वल का हिस्सा न बनने का अफसोस है या नहीं, तो उन्होंने बेहद सधे हुए और पॉजिटिव अंदाज में जवाब दिया। वाणी ने कहा, “मुझे वॉर जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं।”
वाणी ने हंसते हुए कहा, “मैं और टाइगर दोनों ही ‘वॉर’ में मर गए थे। अगर टाइगर लौटेगा, तो मैं भी वापस आऊंगी!”
इस बार ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं वाणी कपूर की नई वेब सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज में सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और वैभव राज गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
