Thug Life Controversy: कमल हसन की फिल्म पर बवाल, SC ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब

कमल हसन की फिल्म पर बवाल, SC ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब
X

Thug Life Controversy: कमल हसन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ अब कानूनी विवादों में उलझ गई है। फिल्म की कर्नाटक में रिलीज पर रोक और धमकियों के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब


सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार से उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें फिल्म 'ठग लाइफ' की स्क्रीनिंग को लेकर थिएटर्स को मिल रही धमकियों से सुरक्षा देने की मांग की गई है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कर्नाटक सरकार, राज्य पुलिस, राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते के लिए तय की है।

क्या है मामला?

ठग लाइफ को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी इसे कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जा सका। याचिकाकर्ता रेड्डी का कहना है कि राज्य में कोई आधिकारिक प्रतिबंध या FIR दर्ज नहीं है, इसके बावजूद सिनेमाघरों में आगजनी और हिंसा की धमकियों के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।

रेड्डी का कहना है कि फिल्म पर रोक अनुच्छेद 19(1)(a) अभिव्यक्ति की आजादी के तहत गलत और असंवैधानिक है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि कर्नाटक के थिएटर और मल्टीप्लेक्स में फिल्म की सुरक्षित स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए।

कमल हसन के बयान से शुरू हुआ विवाद


साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर विवादों में है। कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि "कन्नड़, तमिल भाषा से पैदा हुई है", जिस पर कर्नाटक में लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई।

इससे पहले मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा था, जहां जज ने कमल हासन को बयान पर माफी मांगने की अप्रत्यक्ष सलाह दी थी। 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी केस में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 जून को होगी।

फिल्म निर्माताओं की सफाई


फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और उन्हें कानूनी सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया जाएगा।

कमल हासन ने भी सफाई देते हुए बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,“मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि मेरे शब्दों को उसी भावना से समझा जाएगा, जिस भावना से मैंने उन्हें कहा था। कर्नाटक, वहां के लोगों और उनकी भाषा के प्रति मेरा गहरा प्यार है। मुझे भरोसा है कि यह सिर्फ एक अस्थायी गलतफहमी है, और यह मौका हमारे आपसी प्रेम और सम्मान को फिर से दोहराने का है।”

फिलहाल सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। अब देखना होगा कि क्या फिल्म को कर्नाटक में दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा या नहीं।

Tags

Next Story