RJ Mahavash: यूजी ने करियर बना दिया? RJ महवश ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खरी; चहल बोले रिसपेक्ट….

यूजी ने करियर बना दिया? RJ महवश ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खरी;  चहल बोले रिसपेक्ट….
X

RJ Mahavash: रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर आरजे महवश पिछले कुछ समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि यूजी चहल ने ही उनका करियर बनाया है। इस पर अब महवश ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।


महवश ने अपने वीडियो में ट्रोलर्स के कमेंट्स पढ़े और उनका जवाब देते हुए अपने करियर की झलकियां दिखाई। उन्होंने बताया कि वह 2019 से इंडस्ट्री में है और क्रिकेट, रेडियो, इंटरव्यूज, फिल्म प्रोडक्शन जैसे कई क्षेत्रों में उन्होंने काम किया है। साथ ही वीडियो में उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीरें, क्रिकेट शोज के क्लिप्स, अवॉर्ड फंक्शन की झलकियां भी दिखाई।


महवश ने बताया कि उनका प्रोडक्शन हाउस भी है और वो ‘सेक्शन 108’ नाम की फिल्म बना रही है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में है। क्रिकेट से जुड़े ट्रोल्स पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह लंबे समय से क्रिकेट शोज होस्ट कर रही है और उन्हें इस खेल की अच्छी समझ है।

वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा, “मैं चुप नहीं बैठूंगी। अब जब कोई बकवास करेगा तो जवाब जरूर दूंगी। मैं फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर, कंटेंट क्रिएटर, रेडियो जॉकी और होस्ट हूं। मेरा करियर मेरी मेहनत की वजह से है।” इस वीडियो पर खुद युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया “रिसपेक्ट, मोर पावर टू यू”

महवश ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया और ट्रोलर्स को लेकर एक तीखा संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, "ट्रोलर्स के जंगल में आपका स्वागत है। अब मैं चुप नहीं रहूंगी।" साथ ही बताया कि लोगों को यह गलतफहमी है कि पब्लिक फिगर होने के नाते किसी को कुछ भी कह देना ठीक है, लेकिन अब वो हर गलत बात का जवाब देंगी।

महवश ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्रोलर्स के नाम जानबूझकर ब्लर कर दिए है, वरना वो और भी खुलकर जवाब देती। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे है।

Tags

Next Story