Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को Y कैटेगरी की सुरक्षा, धमकियों के बाद केंद्र का फैसला

Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के निर्माता अमित जानी को इस बीच कई धमकियां मिल रही थी, जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। यह सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियों की सिफारिश और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। अब CRPF के जवान अमित जानी की सुरक्षा करेंगे।
अमित जानी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा,“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई।”
केंद्र की Y श्रेणी सुरक्षा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद@narendramodi @AmitShah @HMOIndia @PMOIndia
— Amit Jani (@AmitJaniIND) July 27, 2025
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म कन्हैयालाल मर्डर केस पर आधारित है। जून 2022 में उदयपुर के एक दर्जी कन्हैयालाल की दुकान पर दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोप लगाया गया था कि कन्हैयालाल ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी।
आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन कानूनी विवादों की वजह से इसकी तारीख बदल दी गई। अब फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डायरेक्टर भरत एस श्रीनेत की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है लेकिन A सर्टिफिकेट के साथ। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 130 कट लगाए है। फिल्म में अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाया है।
