Ruchi Gujjar: टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर 24 लाख की धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दर्ज कराई FIR

टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान पर 24 लाख की धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दर्ज कराई FIR
X
रुचि गुज्जर ने दर्ज कराई FIR, कहा प्रोड्यूसर ने सीरियल के नाम पर ठगे 24 लाख रुपये।

Ruchi Gujjar: टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

क्या है मामला?


रुचि गुज्जर का आरोप है कि करण सिंह चौहान ने खुद को एक हिंदी टीवी सीरियल का निर्माता बताते हुए उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और Sony TV पर शो लॉन्च करने का दावा किया। उन्होंने रुचि को सह-निर्माता बनने का प्रस्ताव दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे।

रुचि ने इन पर भरोसा करते हुए जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी K स्टूडियोज और अन्य खातों में 24 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर किए।

रुचि का कहना है कि पैसे देने के बाद भी प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ और करण लगातार उन्हें टालता रहा। बाद में करण ने बताया कि उसने यह पैसे “So Long Valley” नाम की फिल्म में लगा दिए है, जो 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। साथ ही जब रुचि ने उनसे अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने कथित रूप से धमकी देना शुरू कर दिया।

पुलिस जांच जारी

रुचि ने एफआईआर में सभी ट्रांजैक्शन डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर और आर्थिक नुकसान का स्पष्ट जिक्र किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और अब कॉल रिकॉर्ड्स, बैंक लेन-देन और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।


गौरतलब है कि रुचि गुज्जर वो ही एक्ट्रेस है जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर लाइमलाइट बटोरी थी।

Tags

Next Story