Gia Manek: 39 की उम्र में टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक बनी दुल्हन, एक्टर वरुण जैन से की शादी

39 की उम्र में टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक बनी दुल्हन, एक्टर वरुण जैन से की शादी
X

Gia Manek: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जिया मानेक, जिन्हें दर्शक ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ के नाम से पहचानते है, अब अपने असली जीवन में नई पारी शुरू कर चुकी हैं। 39 साल की जिया ने 34 साल के एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गई।

दोनों ने 21 अगस्त को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। जिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ईश्वर और गुरु की कृपा से हमने दोस्ती को जीवनभर के रिश्ते में बदल दिया है। हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए है।”

शादी में जिया गोल्डन साड़ी, टेंपल जूलरी और लाल चूड़ियों में बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने गजरे और पारंपरिक गहनों के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया। वहीं वरुण शेरवानी में नजर आए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे है।

जिया और वरुण की पहली मुलाकात टीवी शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के सेट पर हुई थी। वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अब शादी तक पहुंच गई।

वरुण जैन टीवी के जाने-माने चेहरे है। उन्होंने ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा वे ‘काली’, ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके है।

जिया मानेक अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखती आई है। यही वजह है कि उनकी शादी की खबर से फैंस खुश होकर हैरान भी हुए। अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम देकर जीवन की नई शुरुआत की है।

सोशल मीडिया पर जिया और वरुण की शादी की तस्वीरें छाई हुई है और फैन्स से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे तक इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है।

Tags

Next Story