Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी को मिली फिल्म 'स्पिरिट', प्रभास संग शेयर करेंगी स्क्रीन; रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने ऐसे जताई खुशी

तृप्ति डिमरी को मिली फिल्म स्पिरिट, प्रभास संग शेयर करेंगी स्क्रीन; रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने ऐसे जताई खुशी
X

Tripti Dimri: एनिमल मूवी की फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वे सुपरस्टार प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में तृप्ति को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है, जिसे लेकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

सैम मर्चेट ने जताई खुशी


तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि वह इस नई यात्रा का हिस्सा बनकर आभारी महसूस कर रही है। इस खास मौके पर जहां फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी, वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेट का रिएक्शन भी चर्चा में है।

सैम मर्चेट ने तृप्ति का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और ताली बजाने वाले इमोजी लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जिससे दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को अब और हवा मिल गई है।

प्रभास के साथ तृप्ति की पहली फिल्म

'स्पिरिट' से तृप्ति डिमरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। पहली बार वह प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, जो उम्र में उनसे 14 साल बड़े है। तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टेक्स्ट पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें 9 भाषाओं में उनका नाम लिखा गया है।

संदीप रेड्डी वंगा के साथ दूसरी फिल्म

यह तृप्ति डिमरी की निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा और निर्माता भूषण कुमार के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह 'एनिमल' फिल्म में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनका किरदार काफी पसंद किया गया था।

फिल्म में क्या होगा खास


'स्पिरिट' को बहुत बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। फिल्म में प्रभास एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे, जबकि तृप्ति डिमरी का भी अहम किरदार होगा। इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और फिलहाल यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

Tags

Next Story