Kingdom Trailer Out: 'किंगडम' का ट्रेलर जारी; विजय देवरकोंडा बने अंडरकवर स्पाई, धांसू एक्शन और डायलॉग्स ने मचाया धमाल

Kingdom Trailer Out: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर दमदार एक्शन रोल में दर्शकों को सरप्राइज के लिए तैयार है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' का हिंदी ट्रेलर अब रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
2 मिनट 37 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में विजय देवरकोंडा की ही धाक नजर आती है। शुरुआत में एक रहस्यमयी आवाज सुनाई देती है जो कहती है, तुझे एक इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए अंडरकवर जासूस बनना पड़ेगा और फिर शुरू होता है खतरनाक मिशन।
फिल्म में विजय एक अंडरकवर स्पाई बने है, जो एक खतरनाक इलाके में जाता है। ट्रेलर में बंदूकें, बम धमाके, लड़ाई और इमोशंस का भरपूर तड़का है। एक जगह विजय कहते है, "जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा।"
ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, "विजय की आवाज की हिंदी डबिंग काफी बढ़िया है!"
फिल्म 'किंगडम' में लीड रोल में विजय देवरकोंडा नजर आएंगे, जबकि भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव अहम किरदार निभा रहे है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। इसे सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है।
'किंगडम' फिल्म 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हिंदी समेत तीन भाषाओं में आएगी और एक्शन के दीवानों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।
