मिशन मजनू की रिलीज से पहले रश्मिका मंदना को मिली एक और फिल्म, टाइगर के साथ आएंगी नजर

मिशन मजनू की रिलीज से पहले रश्मिका मंदना को मिली एक और फिल्म, टाइगर के साथ आएंगी नजर

मुंबई। साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी।रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्ममेकर शशांक खेतान ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए टाइगर और रश्मिका को साइन किया है।

हालांकि इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन -ड्रामा फिल्म होगी और इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के महीने से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। मेकर्स जल्द ही फिल्म में टाइगर और रश्मिका की कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा विदेशों में भी की जायेंगी। हालांकि फिल्म का टायटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है।लेकिन इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे। वहीं करण जौहर इसे प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इस फिल्म के जरिये टाइगर और रश्मिका पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Tags

Next Story