Home > मनोरंजन > सलमान खान की टाइगर-3 की घटी कमाई, रविवार को कमाए 10 करोड़

सलमान खान की टाइगर-3 की घटी कमाई, रविवार को कमाए 10 करोड़

पहले सप्ताह के शुरू के दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही थी।

Salman Khan
X

सलमान खान की टाइगर-3 की घटी कमाई

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की अहम भूमिकाओं वाली फिल्म ‘टाइगर-3’ की कमाई दूसरे सप्ताह में कम होने लगी है। पहले सप्ताह के शुरू के दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही थी। हालांकि, ''वर्ल्ड कप 2023'' का फाइनल मैच रविवार के चलते आठवें दिन दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। इसका असर ‘टाइगर-3’ की कमाई पर भी दिखा है।

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि रिलीज के दूसरे रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ‘टाइगर-3’ ने रिलीज के पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवें दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़ और सातवें दिन 18.5 करोड़ कमाए। रिलीज के आठवें दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। आठवें दिन वीकेंड पर फिल्म ने सिर्फ 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ‘टाइगर-3’ ने रिलीज के आठ दिनों में भारत में 229.65 करोड़ की कमाई कर ली है।

Updated : 20 Nov 2023 8:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top