Thug Life: कर्नाटक में बैन, हिंदी में भी दर्शक नहीं; कमल हसन के बयान से 'ठग लाइफ' को करोड़ों का नुकसान

कर्नाटक में बैन, हिंदी में भी दर्शक नहीं; कमल हसन के बयान से ठग लाइफ को करोड़ों का नुकसान
X

Thug Life: साउथ सुपरस्टार कमल हसन कि फिल्म ‘ठग लाइफ’ लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है, लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिसकी वजह कमल हसन द्वारा दिया गया एक बयान है। उन्होंने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि "कन्नड़, तमिल भाषा से पैदा हुई है", जिस पर कर्नाटक में लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं बल्कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इस बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाई, लेकिन फिर भी कमल हसन ने अपने बयान को लेकर मांफी नहीं मांगी। जिसका असर अब सीधे तौर पर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है।

कर्नाटक में बैन, हिंदी में भी दर्शक नहीं


कमल हसन के विवादित बयान के बाद 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में बैन कर दिया गया है, जिससे फिल्म को करीब 20 से 30 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान होने की उम्मीद है। कर्नाटक के अलावा हिंदी भाषी राज्यों में भी फिल्म को खास ओपनिंग नहीं मिली। कमल हसन इस फिल्म के लीड एक्टर होने के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी है, इसलिए फिल्म का नुकसान सीधे उनकी जेब पर भारी पड़ेगा।

क्या है पूरा विवाद?


दरअसल, कुछ समय पहले एक इवेंट में कमल हसन ने कन्नड़ भाषा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल भाषा से हुआ है। इस बयान के बाद कर्नाटक में खूब बवाल हुआ और उनसे माफी मांगने की मांग की गई। हालांकि, कमल हसन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।

इसके बाद कर्नाटक में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई। कमल हसन इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट भी गए, लेकिन कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने भी उनसे माफी मांगने को कहा, लेकिन एक्टर ने फिर भी माफी मांगने से इनकार कर दिया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 10 जून को होगी।

कमल हासन की सफाई


कोर्ट की सख्ती के बाद कमल हसन ने अपनी तरफ से एक सफाई भरा बयान जारी कर लिखा:

“मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि मेरे शब्दों को उसी भावना से समझा जाएगा, जिस भावना से मैंने उन्हें कहा था। कर्नाटक, वहां के लोगों और उनकी भाषा के प्रति मेरा गहरा प्यार है। मुझे भरोसा है कि यह सिर्फ एक अस्थायी गलतफहमी है, और यह मौका हमारे आपसी प्रेम और सम्मान को फिर से दोहराने का है।”

250-300 करोड़ का बजट


मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'ठग लाइफ' का बजट 250-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर और अभिरामी जैसे कलाकार भी है। इतने बड़े बजट की फिल्म का कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में रिलीज न होना, मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है।

Tags

Next Story