Kapil Sharma: कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को पन्नू की धमकी; कहा - अपनी खून की कमाई वापस ले जाओ

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा बीते कुछ दिनों से चर्चा में है। हालंही में कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में उनके कैफे 'KAP’S CAFE' पर 9 जुलाई की रात को 9 राउंड फायरिंग की गई। इस हमले के बाद अब खालिस्तान समर्थक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल को धमकी दी है।
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। टीओआई के मुताबिक हमले के कुछ दिन बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को निशाना बनाया। पन्नू ने कहा कि कपिल और उनके जैसे बाकी 'हिंदुत्व निवेशक' कनाडा को अपना मैदान न समझें। उसने कपिल से कहा कि "अपनी खून की कमाई भारत वापस ले जाओ।"
पन्नू ने यह भी सवाल उठाया कि जो कपिल 'मेरा भारत महान' का नारा लगाते है और हिंदुत्व का समर्थन करते है, वो कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे है, भारत में क्यों नहीं?
हमले के बाद 'KAP’S CAFE' की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टेटमेंट जारी किया। उसमें लिखा गया, "हमने ये कैफे सिर्फ बिजनेस के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में खोला था जहां लोग शांति और खुशी महसूस कर सकें। बातचीत, कॉफी और अपनापन यही हमारा सपना था। लेकिन इस सपने पर गोलियों की आवाज ने हमला किया। यह दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।"
कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर हाल ही में यह कैफे शुरू किया था। इस बिजनेस की शुरुआत को लेकर वे काफी उत्साहित थे, लेकिन फायरिंग और धमकी की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है।
इस घटना के बाद भारत में भी कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की एक टीम उनके लोखंडवाला स्थित फ्लैट पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में कपिल को कोई सीधी धमकी मिली है या नहीं, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही है।
