Squid Games 3: आखरी बार होगा मौत का खेल; सीजन 4 को लेकर मेकर्स ने किया चौकाने वाला फैसला!

Squid Game 3: स्क्विड गेम के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज के तीसरे सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। इस थ्रिलर सीरीज के पहले दो सीजन ने दर्शकों को चौंकाया और डराया।
‘स्क्विड गेम 3’ का प्रेमियर 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह सीजन और भी ज्यादा थ्रिलिंग, इमोशनल और शॉकिंग मोड़ों से भरा होगा। पिछले सीजन में गी-हुन की प्लानिंग फेल हो गई थी और उसका सबसे करीबी दोस्त मारा गया था। अब गी-हुन की फ्रंट मैन से टक्कर होने वाली है।
दरअसल, फ्रंट मैन कोई और नहीं बल्कि इन-हो है, जो खुद कभी इस गेम का विनर रह चुका है। अब वो प्लेयर 001 की पहचान में छिपकर पूरे खेल को कंट्रोल कर रहा है।
शॉकिंग अपडेट यह है कि सीरीज के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने पुष्टि कर दी है कि ‘स्क्विड गेम’ का यही तीसरा सीजन इसका अंतिम सीजन होगा। उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन टीम ने इस कहानी को यहीं खत्म करने का फैसला किया है।
ह्वांग ने कहा, “इस सीजन के साथ मैंने अपनी कल्पना की पूरी कहानी दर्शकों तक पहुँचा दी है। गी-हुन की जर्नी यही पूरी होगी।” हालांकि नेटफ्लिक्स की ओर से स्पिन-ऑफ या अन्य प्रोजेक्ट्स की संभावना जताई गई है, लेकिन सीजन 4 की कोई प्लेन नहीं है। फैंस को अब तीसरे सीजन में ही इस कहानी का क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा।
इस सीजन को लिखा और डायरेक्ट किया है ह्वांग डोंग-ह्युक ने। सीरीज में ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून, पार्क ग्यू-यंग और जो यूरी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
स्क्विड गेम इस पॉपुलर सीरीज का आखिरी सीजन होगा। अब सीजन 4 नहीं आएगा। 27 जून 2025 को रिलीज होने वाला यह सीजन गी-हुन और फ्रंट मैन की टक्कर से भरा होगा। दर्शकों को यह जानने का इंतजार रहेगा कि क्या गी-हुन इस बार गेम को हमेशा के लिए खत्म कर पाएगा या फिर कहानी एक और मोड़ लेगी।
