Big Boss 19: इस बार शो में होगी अनोखी राजनीति, ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो जारी; फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Big Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से घिरा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर मनोरंजन का पैकिज लेकर लौट रहा है। शो का 19वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है और इसका पहला प्रोमो आज यानी 25 जुलाई को जारी कर दिया गया है।
प्रोमो में दिखा नया अंदाज
कलर्स टीवी ने ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें शो के नए लोगो की झलक दिखी, जिसमें बिग बॉस की आंख अब रंग-बिरंगी नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार शो में एंटरटेनमेंट के कई रंग देखने को मिलेंगे।
वीडियो में यह भी हिंट दिया गया है कि इस बार शो में चालें, नीतियां और गेमप्लान एक अलग ही अंदाज में दिखेगा। प्रोमो के साथ कैप्शन दिया गया ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रच जाएगी अनोखी राजनीति!
होस्ट कौन करेगा?
हर बार की तरह इस बार भी माना जा रहा है कि सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग की वजह से मेकर्स फराह खान, करण जौहर या अनिल कपूर को भी होस्ट की जिम्मेदारी दे सकते हैं। फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
कब शुरू होगा शो?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ अगस्त के आखिरी हफ्ते, यानी 29 या 30 अगस्त से शुरू हो सकता है। पहले इसे JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा और फिर कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। फिलहाल शो की थीम और कंटेस्टेंट्स की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रोमो ने दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है।
