Big Boss 19: इस बार हटके है बिग बॉस 19 का घर; असेंबली रूम से लेकर वुडन केबिन तक, दर्शकों को मिलेंगे नए ट्विस्ट और सरप्राइज

Big Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। शो को हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे। 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
इस बार बिग बॉस का घर एकदम नया और अलग अंदाज में तैयार किया गया है। इसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। घर को ‘लोकतंत्र’ (Democracy) थीम पर बनाया गया है।
कैसा है नया घर?
घर में करीब 100 कैमरे लगाए गए है, जो कंटेस्टेंट्स की हर हरकत पर नजर रखेंगे।
एक खास जगह बनाई गई है जिसे ‘असेंबली रूम’ कहा जा रहा है। यह घर का नया और यूनिक हिस्सा होगा, जो शो का बड़ा आकर्षण बनेगा।
घर को इस बार ज्यादा सिंपल और ओपन स्पेस वाला रखा गया है ताकि सबकुछ ज्यादा रियल और नेचुरल लगे।
इस बार का नया ट्विस्ट
शो का मुख्य थीम है, सारे फैसले घरवाले करेंगे। यानी कंटेस्टेंट्स को अपनी सरकार चलानी होगी और बिग बॉस सिर्फ बीच-बीच में गाइड करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार जेल नहीं होगी, लेकिन सजा देने के नए और अलग तरीके अपनाए जाएंगे। सेट पर कैबिन इन द वुड्स जैसी फीलिंग दी गई है, जहां एनिमल्स और चेहरे दिखाई देंगे, जो शो की झलक को और रोचक बनाएंगे।
सलमान खान का नया अंदाज
सलमान खान इस बार अपने पुराने मजेदार और एंटरटेनिंग अंदाज में नजर आएंगे। हर वीकेंड वे कंटेस्टेंट्स से जुड़ेंगे और शो को और भी दिलचस्प बनाएंगे।
कब और कहां देख सकते हैं शो?
‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो को आप हर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर और रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
