Maha Avatar Narasimha: 'सैयारा' के तूफान के बीच छाई यह फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास

Maha Avatar Narasimha: जहां एक ओर 'सैयारा' फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने 10 दिनों में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर एक एनिमेशन फिल्म ने चुपचाप इतिहास रच दिया है। 25 जुलाई को रिलीज हुई 'महाअवतार नरसिम्हा' न सिर्फ IMDb पर शानदार रेटिंग बटोर रही है, बल्कि अब तक 7.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए यह भारत की पहली एनिमेशन हिट फिल्म बनने की राह पर है। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।
पौराणिक कथा पर आधारित है फिल्म
'महाअवतार नरसिम्हा' की कहानी भारतीय पौराणिक इतिहास से प्रेरित है, जिसमें हरण्यकश्यप नाम का एक असुर राजा अहम भूमिका निभाता है। कठोर तपस्या कर वह ऐसे वरदान की कामना करता है जिससे वह अमरता को प्राप्त कर सके। इसी दौरान उसका पुत्र प्रह्लाद जन्म लेता है, जो भगवान विष्णु का अनन्य भक्त होता है।
हिरण्यकश्यप प्रह्लाद को भक्ति मार्ग से हटाने की हर संभव कोशिश करता है और उसे अनेक यातनाएं देता है। जब अत्याचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाता है, तब भगवान विष्णु नरसिम्हा रूप में अवतार लेते हैं और अधर्म का अंत करते हैं। यही कथा होलिका दहन की पृष्ठभूमि भी बनती है।
यह फिल्म पूरी तरह से एनिमेटेड है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित है। इसकी कहानी जयापूरन दास, अश्विन कुमार और रुद्र प्रताप घोष द्वारा सह-लिखित है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
'महाअवतार नरसिम्हा' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि दर्शकों और समीक्षकों से भी इसे जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म ने अब तक 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और IMDb पर इसे 10 में से 9.8 की टॉप रेटिंग मिली है, जो किसी भी भारतीय एनिमेशन फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह फिल्म भगवान विष्णु के दशावतार पर आधारित 10 फिल्मों की सीरीज की पहली कड़ी है। 'महाअवतार नरसिम्हा' के बाद, इस महागाथा की अगली किश्त ‘महाअवतार परशुराम’ 2027 में रिलीज होगी। वहीं, तीसरी फिल्म ‘महाअवतार रघुनंदन’ 2029 में दर्शकों के सामने आएगी।
इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले तैयार किया गया है, जो भारतीय एनिमेशन सिनेमा को एक नए स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहा है।
