Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी के पीछे ये थे हीरो, जानिए कैसे सुलझा 'हेरा फेरी 3' का विवाद

परेश रावल की वापसी के पीछे ये थे हीरो, जानिए कैसे सुलझा हेरा फेरी 3 का विवाद
X
साजिद, अहमद और अक्षय की कोशिशों से सुलझा 'हेरा फेरी 3' विवाद, परेश रावल की फिल्म में वापसी तय हुई।

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ बीते कई दिनों से विवादों में घिरी थी। फिल्म में ‘बाबू भैया’ का यादगार किरदार निभा चुके परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। लेकिन अब फिल्म दोबारा पटरी पर लौट आई है। पहले खबरें आई थी कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और मामला इतना बिगड़ गया था कि अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का लीगल नोटिस भी भेज दिया था। लेकिन अब सब ठीक हो गया है, और परेश रावल की वापसी भी तय है।

कैसे सुलझा 'हेरा फेरी 3' का विवाद?

निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि इस विवाद को खत्म करने में दो लोगों की सबसे अहम भूमिका रही, साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान। फिरोज ने कहा,“मेरे भाई साजिद और अहमद की मेहनत और प्यार की वजह से 'हेरा फेरी' की फैमिली दोबारा एक हुई है। उन्होंने लगातार कोशिश की, कई मीटिंग्स की और फिर जाकर मामला सुलझा।”

अक्षय कुमार की भूमिका सबसे खास


फिरोज नाडियाडवाला ने आगे बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में अक्षय कुमार का रवैया सबसे सम्मानजनक और भावनात्मक था। उन्होंने परेश रावल के साथ अपने पुराने रिश्तों का सम्मान करते हुए, पूरे मामले को प्यार और समझदारी से सुलझाया।

परेश रावल ने दी कन्फर्मेशन

हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद पुष्टि की कि वह फिल्म में वापस आ गए है। उन्होंने कहा,“जब कोई चीज लोगों को इतनी पसंद होती है तो हमें और ज्यादा जिम्मेदारी से काम करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि हम सब साथ मिलकर मेहनत करें।”


अब जबकि प्रियदर्शन दोबारा डायरेक्टर की कुर्सी संभालने जा रहे है, और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की पुरानी तिकड़ी वापस आ रही है, तो दर्शकों को फिर से वही पुराना मजा मिलने वाला है। फिल्म की टीम का कहना है कि अब जब सब एकजुट हो चुके है, तो ‘हेरा फेरी 3’ एक और ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है।

हेरा फेरी 3' के विवाद ने भले ही फैंस को थोड़ी देर के लिए परेशान कर दिया हो, लेकिन अब फिल्म के तीनों किरदार एक साथ है। साजिद नाडियाडवाला, अहमद खान और अक्षय कुमार की सूझबूझ से ये मामला सुलझ गया है और फिल्म जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली है।

Tags

Next Story