Box Office Clash: 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर! आमने-सामने होंगे रणवीर और प्रभास

5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगी बड़ी टक्कर! आमने-सामने होंगे रणवीर और प्रभास
X
5 दिसंबर को रिलीज होंगी रणवीर की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब', बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर तय

इस साल 5 दिसंबर का दिन फिल्मी फैन्स के लिए धमाकेदार दिन होने वाला है। क्योंकि इस दिन दो सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी - रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और प्रभास की ‘द राजा साब’।

रणवीर VS प्रभास

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर हाल ही में आया है, जिसमें वो दमदार गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे है। उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म का डायरेक्शन ‘उरी’ फेम आदित्य धर ने किया है। ‘धुरंधर’ में रणवीर संग आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी नजर आएंगे।

दूसरी ओर, प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में दिखेंगे और इसे डायरेक्ट किया है मारुति ने। इस पैन-इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और संजय दत्त नजर आएंगे।

अब जब दोनों सुपरस्टार्स की फिल्में एक ही दिन आ रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका तय है।

संजय दत्त दोनों फिल्मों में


दिलचस्प बात ये है कि संजय दत्त दोनों ही फिल्मों का हिस्सा है। यानी वो रणवीर और प्रभास, दोनों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से सिनेमाघरों में हलचल मच सकती है। फैन्स के लिए तो यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा, लेकिन मेकर्स के लिए चुनौती बड़ी है, कौन मारेगा बाजी और कौन रहेगा पीछे?

5 दिसंबर को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। अब देखना ये है कि रणवीर की 'धुरंधर' छाएगी या प्रभास की 'द राजा साब' करेगी कमाल!

Tags

Next Story