Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद भी था डर! 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर क्यों झिझक रही थी एकता कपूर?

25 साल बाद भी था डर! क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर क्यों झिझक रही थी एकता कपूर?
X
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 बनाने से कतरा रही थी एकता कपूर, 25 साल बाद कैसे बदली सोच?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर लौट रहा है, और इस बार सीजन 2 के रूप में। शो की वापसी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। खास बात ये है कि शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आएंगी।

हाल ही में एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस शो को दोबारा लाने की वजह साझा की। उन्होंने बताया कि जब शो के 25 साल पूरे होने पर इसे फिर से लाने का विचार आया, तो उन्होंने शुरुआत में इसे साफ मना कर दिया था।

क्यों मना किया था एकता ने?

एकता ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरा पहला रिएक्शन था- नहीं। मैं क्यों पुरानी यादों को छेड़ना चाहूंगी?"

उनका मानना था कि पुरानी यादों को दोहराया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि अब टीवी की दुनिया काफी बदल चुकी है। पहले जहां कुछ गिने-चुने शहरों में शो की ऑडियंस होती थी, अब लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देख रहे है। ऐसे में पुराने शो को वैसी ही सफलता मिलना मुश्किल है।

फिर क्यों बदला फैसला?

एकता ने आगे बताया कि यह शो सिर्फ टीआरपी का खेल नहीं था, बल्कि इसने महिलाओं को आवाज दी थी। शो में घरेलू हिंसा, वैवाहिक रेप, इच्छा मृत्यु जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि, "शो सिर्फ डेली सोप नहीं था, यह बदलाव लाने वाला एक माध्यम था।"

क्या है शो का मकसद अब?


एकता ने बताया कि अब शो को सीमित एपिसोड्स के साथ लाया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच को झकझोरना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें स्मृति ईरानी अपने पुराने किरदार 'तुलसी' के रूप में नजर आई।

कब और कहां देख सकेंगे?


शो का पहला एपिसोड 29 जुलाई को स्टार प्लस दिखाया जाएगा। साथ ही आप इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते है। यह शो सीमित एपिसोड्स के साथ थोड़े समय के लिए ही आएगा और इसे 25 साल पूरे होने की खुशी में शुरू किया जा रहा है।

Tags

Next Story