Squid Game 3 Trailer: दर्शकों का इंतजार खत्म, गी-हुन और फ्रंट मैन के बीच होगा आखिरी मुकाबला; खुलेगा गेम का सबसे बड़ा राज़

Squid Game 3 Trailer: स्क्विड गेम के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, नेटफ्लिक्स की पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज के तीसरे और आखिरी सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर इसका दमदार ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें जबरदस्त फाइट सीन्स और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले है। सीजन 2 रिलीज होने के बाद से दर्शक जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वो आ गया है।
ट्रेलर में क्या है खास?
तीसरे सीजन की कहानी में खिलाड़ी 456 यानी गि-हुन अपने दोस्त की मौत के सदमे में है। ट्रेलर में वह बार-बार गार्ड्स से सवाल करते दिखते है “तुमने मुझे क्यों नहीं मारा? तुमने मुझे क्यों जिंदा रखा?” इस सीजन में उसका आमना-सामना एक रहस्यमयी फ्रंट मैन से होता है।
गी-हुन और फ्रंट मैन की होगी टक्कर
पिछला सीजन एक शॉकिंग मोड़ पर खत्म हुआ था, जहां गी-हुन ने फ्रंट मैन का सामना करने के लिए एक टीम बनाई थी, लेकिन उसकी प्लानिंग फेल हो गई और उसका सबसे करीबी दोस्त मारा गया।
अब तक गी-हुन को यह नहीं पता कि फ्रंट मैन असल में कौन है। दरअसल, वह इन-हो है। जो पहले खुद भी इस गेम का विनर रह चुका है। अब वह प्लेयर 001 यानी यंग-इल की पहचान में छिपकर इस खतरनाक गेम को अंदर से कंट्रोल कर रहा है।
तीसरे सीजन में गी-हुन जिंदा है और उसके इरादे पहले से ज्यादा मजबूत है। उसे पकड़ लिया गया है, लेकिन कोई उसे मार नहीं रहा। वो खुद भी इस बात पर हैरान है कि ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन वो इस बार इस गेम को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता है। इस सीजन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन गी-हुन और फ्रंट मैन के बीच होने वाली टक्कर है।
स्क्विड गेम 3 रिलीज डेट
स्क्विड गेम का फाइनल सीजन 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। ट्रेलर से इस बात का साफ पता चल रहा है कि तीसरा सीरीज का लेवल ज्यादा खतरनाक और थ्रिलिंग होने वाला है।
स्क्विड गेम 3 कास्ट
इस सीजन को लिखा और डायरेक्ट किया है ह्वांग डोंग-ह्युक ने। सीरीज में ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून, पार्क ग्यू-यंग और जो यूरी जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट झलकने लगी। किसी ने लिखा, मैं इस शानदार सीरीज का और इंतजार नहीं कर सकता! तो कोई कह रहा है कि स्क्विड गेम बेस्ट सीरीज है। ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी है।
